जीवनशैली

भारत में अब और महंगे होंगे स्मार्टफोन्स और स्मार्ट वॉच

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स और स्मार्ट वॉच महंगे होंगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत इलेक्ट्रॉनिक सामान और कम्यूनिकेशन डिवाइस पर इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने की तैयारी मे है. डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से गिर रहा है और इसे ठीक करने के लिए शायद ये कदम उठाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दो हफ्ते में ये दूसरी टैरिफ हाइक है. ताजा टैरिफ हाइक से अमेरिका और चीन सहित दूसरे देशों से ट्रेड में असर पड़ सकता है. इसके अलावा नेटवर्क प्रोडक्ट मेकर सिस्को सिस्टम, हुआवे, जीटीई, एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग को भी इसका असर पड़ेगा.

रॉयटर्स के मुताबिक इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने के पीछे गिरते रुपये को ठीक करना है. आपको बता दें कि इस साल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि अभा यह साफ नहीं है कि इस टैरिफ के बढ़ने से हर आईटम में कितना लेवी वसूल किया जाएगा, लेकिन भारत सराकर ने कुछ पोडक्ट्स लिस्ट किए हैं जो इससे प्रभावित हो सकते हैं. इनमें स्मार्ट वॉच जैसे वियरेबल, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) प्रोडक्ट्स, फोन्स और इथरनेट शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान शुक्रवार से लागू होगा और इससे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और आईडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों को संभावित तौर पर नुकसान होगा. रॉयटर्स ने टेक रिसर्च फर्म काउंटरपार्ट के नील शाह के हवाले को कोट किया है. उन्होंने कहा है, ‘यह फैसला ऑप्टिकल फाइबर और एलटीई वाले हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की शुरुआत को धीमी करेगा यानी इसे पूरी तरह लोगों तक पहुंचने में पहले से ज्यादा समय लग सकता है’.

Related Articles

Back to top button