भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme X2 pro, जानिए क्या होगी कीमत
रियलमी एक्स2 प्रो की लॉन्चिंग से पहले ई-कॉमर्स साइड फ्लिपकार्ट ने टीजर जारी किया है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक अलग से माइक्रोसाइट तैयार की है, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 27,300 रुपये हो सकती है, जिसमें 6जीबी रैम का वेरियंट मिल सकता है। जबकि इसका टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम वाला 33 हजार रुपये में मिल सकता है।
इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। सुरक्षा के मद्देनजर इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर चार रियर कैमरे होंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।