टेक्नोलॉजीब्रेकिंगव्यापार

भारत में बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 452 किलोमीटर

नई दिल्ली : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोगों ने अब इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। टाटा, हुंडई, एमजी और दूसरी कम्पनियां लगातार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं जो लोगों को पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ती पड़ रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सबसे खास बात ये है कि, इसकी लागत बेहद कम आती है और आसानी से इसे चार्जिंग स्टेशन या घर में सॉकेट फिट कर चार्ज कर सकते हैं। कम्पनियों ने जगह—जगह पर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने शुरू कर दिए हैं। तीन ऐसी इलेक्ट्रिक कारें हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
हुंडई की कार में सबसे खास बात ये है कि इसे 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं, लेकिन ये फास्ट चार्जर से होगा।

वहीं अगर सामान्य चार्जर से इसे चार्ज करेंगे तो ये फुल चार्ज होने के लिए कुल छह घंटे लगेंगे। वहीं एमजी मोटर्स की गाड़ियों को भारत में काफी लोकप्रिय है। इन गाड़ियों की सबसे खास बात है कि इसकी टेक्नोलॉजी लोगों को खूब आकर्षित करती है, ऐसे में अब कम्पनी ने नया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है जो एक एसयूवी है। एमजी जेडएस ईवी को 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, नॉर्मल चार्जर से इसे फुल करने में 6 से 8 घंटे लगेंगे। टाटा नेक्सॉन ईवी की बात की जाये तो यह कार भारत की कुछ हद तक नंबर एक इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, गाड़ी की सबसे खास बात इसका लुक और डिजाइन है और ड्राइव करने में काफी आरामदायक है। टाटा नेक्सॉन ईवी को एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में 8 घंटे के समय लगता है। फुल चार्ज होने पर टाटा नेक्सॉन ईवी 312 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी।

Related Articles

Back to top button