उत्तर प्रदेशराज्य

भारत में बसेंगी हिना रब्बानी खार, सहारनपुर में खरीदा मकान!

hina-rabbani-kharदस्तक टाइम्स एजेंसी /क्या आपको पता है कि पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत में बसने जा रही हैं? इस सच्‍चाई पर खुद मुहर लगाई है नगर निगम के कर्मचारियों ने और उनके नाम से यूपी के सहारनपुर में मकान दर्ज भी हो गया.

हालांकि, यह सब कुछ ऐसा हुआ है सहारनपुर नगर निगम कर्मचारियों की भूल से. दरअसल, नगर निगम की गलती से सहारनपुर में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और हिना रब्बानी के नाम मकान दर्ज हो गया. जब इस मकान के असली मालिक ने शिकायत की, तब जाकर पूरा मामला उजागर हुआ.

कलेक्टर पर गिरी गाज

इसके बाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने खुद दोनों मकानों की जांच की. जब पूरा मामला सामने आया तो जिले के कलेक्टर को सस्‍पेंड कर दिया गया. साथ ही नगर आयुक्त ने कर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा भी है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

गौतरलब है कि सहारनपुर नगर निगम पिछले सात महीने से शहर के मकानों का सर्वे करा रहा है. इसके तहत, कोई भी शख्‍स अपने मकान का खुद मूल्यांकन करके डिपार्टमेंट में आवेदन जमा कर सकता है.

आवेदन में पति के नाम बदले

इसी दौरान, सहारनपुर के चौधरी विहार स्थित एक मकान के किराएदार फैजान ने दो मकानों पर टैक्स लगाने के लिए आवेदन पत्र भरकर सहारनपुर नगर निगम में जमा कर दिया. इसमें एक आवेदन में उसने हिना रब्बानी खार और दूसरे में मेहर तरार का नाम और तस्‍वीर लगाई. आवेदन में दोनों के पति के नाम बदल दिए गए.

दिलचस्‍प बात यह है कि आवेदन मिलने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने आवेदन में दर्ज जानकारी का आईडी से मिलान नहीं किया और इसे सर्टिफाइड भी कर दिया. जब असली मकान मालिक ने इसकी शिकायत की तो तब जाकर पूरा मामला सामने आया. इसके बाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार ने मकानों का दोबारा सर्टिफाइड किया.

गौरतलब है कि हिना रब्‍बानी खार फरवरी 2011 से मार्च 2013 तक पाकिस्‍तान की विदेश मंत्री रहीं. वह इस ओहदा को संभालने वाली पाकिस्‍तान की पहली और सबसे कम उम्र की महिला थीं. उनके पिता गुलाम नूर रब्‍बानी खान नेशनल असेंबली के सदस्‍य थे और पाकिस्‍तान के कद्दावर राजनेता में शुमार थे.

 

Related Articles

Back to top button