टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ Nubia Red Magic 3, कर सकेंगे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने एक लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले अपने इस गेमिंग फोन को इसी साल अप्रैल में चीन में लॉन्च किया था। Nubia Red Magic 3 की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट ऑक्टाकोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 मिलेगा। इसके अलावा फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं बता दें कि यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए फैन दिया गया है। फोन में 8 के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Nubia Red Magic 3 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। Nubia Red Magic 3 में 6.65 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही आपको 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Nubia Red Magic 3 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें सोनी IMX586 सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के कैमरे के साथ 8के वीडिओ रिकॉर्डिंग का दावा किया गया है।

Nubia Red Magic 3 की कनेक्टिविटी
इस फोन में डुअल फ्रंट फायरिंग स्टेरियो स्पीकर है जिसमें आपको 3डी साउंड टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके लिए कंपनी 30 वाट का चार्जर भी देगी। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आप 1 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।

Nubia Red Magic 3 की कीमत
Nubia Red Magic 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये है। फोन की बिक्री 27 जून को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे होगी।

Related Articles

Back to top button