राष्ट्रीय

भारत लाैटने काे तैयार माल्या, कहा- जांच में करना चाहता हूं सहयोग

vijay mallya-llनई दिल्लीः विजय माल्या ने ट्रायल कोर्ट को बताया कि वह जांच में सहयोग करना चाहते हैं और इसके लिए भारत अाने काे भी तैयार है। लेकिन उनका पासपाेर्ट रद्द कर दिया गया है। इस वजह से वह भारत नहीं लाैट सकते। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। बता दें कि माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। मार्च में भारत छोड़ने के बाद माल्या लंदन में वक्त बिता रहे हैं। उनके खिलाफ कई बार नाेटिस जारी कर उन्हें काेर्ट में पेश हाेने काे कहा गया था, परंतु वह हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। वहीं, बैंकों के कर्ज नहीं लौटाने के मामले में विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिग के मामले में मुंबई, बेंगलुरु और देश के दूसरे शहरों में माल्या की 6630 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। कुर्क करने के बाद ईडी की योजना इन संपत्तियों की नीलामी नए सिरे से करने की है। इसमें माल्या का एक मॉल, फार्महाउस और माल्या के मालिकाना हक वाले शेयर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button