भारत सरकार ने जापान से कहा, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों से ना मांगे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत सरकार की ओर से जापान सरकार को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारत के टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी, सभी एथलीट और मान्यता कार्ड वाले अन्य लोग, जो टोक्यो से वापस आ रहे हैं, उन्हें बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के आने दें। भारत सरकार ने जापान से कहा है कि भारत के सभी खिलाड़ी और टीम के अन्य लोगों के पास जब तक रजिस्ट्रेशन कार्ड है, उन्हें कोरोना की RTPCR परीक्षण और रिपोर्ट के बिना उड़ान भरने की अनुमति दी जाए।
भारत सरकार ने यह पत्र इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा की अपील के बाद लिखी है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारत सरकार के खेल सचिव से अपील की थी कि जापान से आने वाले खिलाड़ियों को बिना कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट के भारत में आने की अनुमित मिलनी चाहिए।
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद कहा है कि एयर इंडिया, विस्तारा, ऑल निप्पॉन एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस जापान से भारत आ रही हैं। इन सभी एयरलाइनों को ये सूचित किया जाना चाहिए कि वे खिलाड़ी को बिना आरटीपीसीआर जांच और कोविड-19 रिपोर्ट के एयरपोर्ट पर आने दें और उड़ान भरने दें। उन्हें भारत सरकार के आदेश से अवगत कराया जाना चाहिए।