अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, चीन की यात्रा से बचें

नई दिल्ली : चीन में घातक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों को हिदायत दी गई है कि अगर बेहद जरुरी न हो तो चीन की यात्रा करने से बचें. इसके अलावा केंद्र सरकार वुहान शहर में फंसे भारतीयों को निकालने की हरसंभव प्रयास कर रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक चीन में कोरोना वायरस की वजह से लगभग 131 लोग दम तोड़ चुके हैं. लगभग 5300 से ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. उधर संक्रमण के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को चीन की यात्रा के लिए अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ो के अनुसार अभी तक विभिन्न हवाई अड्डों से लगभग 20 लोगों में संक्रमण के लक्षण देखते हुए एहतियातन निगरानी में रखा गया है. ये सभी यात्री चीन से यात्रा करके लौटे हैं.

हालांकि मंत्रालय ने साफ किया है कि जांच में किसी भी भारतीय के भीतर कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. सरकार ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए निगरानी का काम 20 हवाई अड्डों तक बढ़ा दिया है. अब तक 155 फ्लाइटों से आए 33,552 यात्रियों की जांच हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रहे जानकारी के अनुसार घातक वुहान कोरोनावायरस के मामले अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, कनाडा, नेपाल, जर्मनी, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम से भी कंफर्म हो चुके हैं. इन सभी देशों ने एहतियातन अपने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स में निगरानी जांच शुरू कर दिया है. खास तौर से चीन से आने वाले विमानों की सघन जांच हो रही है.

Related Articles

Back to top button