स्पोर्ट्स

भारतीय टीम द्वारा जीती गई ट्राफी जहाँ रखी जाती है, जानकर दंग रह जाओगे…

दोस्तों हमारी भारतीय टीम जब भी कोई मैच जीतती ही तो बहुत से लोगो के मन में यह विचार आता है कि आखिर भारतीय टीम द्वारा जीती गई ट्राफी कहाँ रक्खी जाती है!शायद बहुत से लोगो को पता हो और शायद बहुत ऐसे लोग भी हो जिन्हें यह बात न पता हो जिन लोगो को यह बात नहीं पता है तो आज हम उन लोगो को बताने जा रहे है कि आखिर भारतीय टीम के द्वारा जीती गई ट्राफी कहाँ रक्खी जाती है!
दोस्तों जब भारतीय टीम कोई भी इंटरनेशनल की ट्राफी जीतती है तो प्राप्त हुई ट्राफी को वानखेड़े स्टेडियम में रख देती है! और वन्ही पर जब भारतीय टीम अगर विश्व कप या टी-20 विश्व कप मैच की ट्राफी जीतती है तो उस ट्राफी को पाने के बाद आईसीसी को वापस कर दी जाती है! और आईसीसी उस ट्राफी को दुबई के क्रिकेट मुख्यालय में संभाल कर रख देती है! तो दोस्तों आपको पता चला न कि उस ट्राफी को भारतीय टीम क्या करती है!

यानी कि अगर भारतीय टीम कोई वनडे फार्मेट का क्रिकेट खेल कर कोई सिरीज जीतती है तो उस सिरीज में प्राप्त होने वाली ट्राफी को वानखेड़े स्टेडियम में रख दिया जाता है!इसी प्रकार अगर भारतीय टीम किसी टेस्ट फार्मेट की सिरीज को जीतती है तो उस सिरीज में प्राप्त होने वाली ट्राफी को भी वानखेड़े स्टेडियम में रख दिया जाता है!

और अगर भारतीय टीम किसी ट-20 फार्मेट की सिरीज को जीतती है तो उस सिरीज में जीतने वाली ट्राफी को भी वान खेड़े स्टेडियम में ही रख दिया जाता है! तो दोस्तों आपको विस्तृत जानकारी हो गई होगी कि आखिर भारतीय टीम ट्राफी का क्या करती है आपको अगर हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो हमारे पेज को लाइक व् शेयर करे!आपको हम अपने वेब पोर्टल पर ऐसी ही पोस्टे बनाते रहेंगे!

Related Articles

Back to top button