स्पोर्ट्स

भारतीय टीम विश्व हॉकी लीग के सेमीफाइनल में पहुंची

टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया : कोच

भुवनेश्वर : भारतीय टीम ने हॉकी विश्व लीग क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम पर शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने बेल्जियम पर पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से मिली जीत को अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार देते हुए कहा कि टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। भारत ने सडन डेथ तक खिंचे मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोच मारिन ने मैच के बाद कहा, ‘बेल्जियम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ जिस तरह का खेल हमने दिखाया, उससे मैं काफी खुश हूं। हमारे खेल में निरंतर सुधार आ रहा है और उसका एक नमूना आज देखने को मिला है। यह हमारा (इस टूर्नमेंट में) अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।’

मारिन ने कहा, ‘भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा चार में से दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इसके अलावा पेनल्टी शूट आउट में भी इस विभाग में पिछले दिनों की गई कडी मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।’ भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह भी पेनल्टी कॉर्नर पर अच्छे प्रदर्शन से खुश थे। मनप्रीत ने कहा, ‘हमने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और यह मैच में भी नजर आया। पेनल्टी कॉर्नर पर प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं।’ उन्होंने हालांकि अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि वे अतिउत्साहित होने की जगह सेमीफाइनल पर ध्यान लगाायें। 

 

Related Articles

Back to top button