भारतीय पत्रकारों को पाकिस्तान निकाला पर भारत ने जताया खेद
नई दिल्ली। इस्लामाबाद में पदस्थ दो भारतीय पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से देश छोड़ चले जाने के पाकिस्तान के फैसले पर भारत ने बुधवार को खेद प्रकाश किया। भारत ने इस फैसले को ‘खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा ‘‘यह खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान में दो भारतीय संवाददाताओं को वहां पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद स्थायी रूप से और अचानक पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा गया है।’’ ‘‘उस स्थिति में जब आपसी विश्वास बहाली के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सूचनाओं के स्वतंत्र प्रवाह को महत्वपूर्ण माना गया है तब स्वतंत्र पत्रकारों को काम करने की अनुमति नहीं देना खेदजनक कदम है।’’ दी हिंदू की पत्रकार मीना मेनन और प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के स्नेहेश अलेक्स फिलिप को मंगलवार को 2० मई तक पाकिस्तान छोड़ने का पत्र थमा दिया गया है। दोनों भारतीय पत्रकार अगस्त 2०13 में पाकिस्तान आए। उनका वीजा 9 मार्च तक वैध था और उसे विस्तार नहीं दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों देशों में एक समाचार एजेंसी और एक दैनिक के संवाददाता को अनुमति देने का समझौता है।