वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर भारतीय मीडिया भड़क गए। अख्तर ने कहा कि इस मामले में अब तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है, इसके बावजूद भारतीय मीडिया में उन्हें बदनाम कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शोएब अख्तर के नाम पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि शोएब ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीसीसीआई चाहती है कि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेला जाए, लेकिन भारत सरकार के दबाव की वजह से बोर्ड खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है।
अख्तर ने कहा था कि भारतीय टीम चाहे तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का बहिष्कार कर सकती है। भारत पर हमला हुआ है तो उसे यह निर्णय लेने का अधिकार है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान उनके साथ बहस नहीं कर सकता।
हालांकि इस मुद्दे पर अब अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अख्तर ने इस तरह की खबरों को महज अफवाह करार दिया और अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सच सामने लाने की कोशिश की।अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने मीडिया में भारतीय क्रिकेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। भारतीय मीडिया में मेरे बारे में गलत खबरें दिखाई जा रही हैं। इस मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान को आपस में बैठकर बातचीत करनी चाहिए।’