ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

भारतीय मुक्केबाजों ने पोलैंड में किया कमाल, दो गोल्ड समेत जीते 6 मेडल

वॉरसॉ (पोलैंड): पोलैंड में मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां हुए 36वें फेलिस्का स्टाम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो गोल्ड समेत कुल छह मेडल अपने नाम किए. भारतीय मुक्केबाजों ने दो गोल्ड के अलावा एक सिल्वर और तीन कांस्य मेडल के साथ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. मनीष कौशिक और गौरव सोलंकी ने अपने-अपने भारवर्ग में रविवार को यहां गोल्ड मेडल जीते. 22 वर्षीय सोलंकी भी 52 किलोग्राम भारवर्ग में फॉर्म में नजर आए. उन्होंने इंग्लैंड के विलियम कॉली को सर्वसम्मति से 5-0 से शिकस्त दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सोलंकी ने पिछले वर्ष हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड जीता था. उन्होंने एक बार फिर उस फार्म में झलक पेश की जिससे वह पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों और कैमिस्ट्री कप में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे. पिछले साल इंडिया ओपन में गोल्ड और राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले 23 साल के कौशिक (60 किग्रा) को भी अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. कौशिक ने दमदार प्रदर्शन किया और एक कड़े मुकाबले में मोरक्को के मोहम्मद हामोउत को 4-1 से पराजित किया. दूसरी ओर, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य मेडल जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन को इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. बैंटमवेट विशेषज्ञ मोहम्मद हुसामुद्दीन को 56 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में रूस के मुहम्मद शेखोव के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी. भारत के तीन अन्य मुक्केबाजों को सेमीफाइनल में हार के काण कांस्य मेडल मिले. अर्जुन अवॉर्ड जीत चुके मनदीप जांगड़ा को 69 किग्रा में रूस के वादिम मुसाइव के खिलाफ 0-5 जबकि संजीत को 91 किग्रा वर्ग में न्यूजीलैंड के डेविड नाइका के खिलाफ इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अंकित खटाना को 64 किग्रा वर्ग में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सेमीफाइनल में पोलैंड के डेमियन दुर्काज के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी.

Related Articles

Back to top button