राष्ट्रीय

भारतीय सऊदी कंपनियों ने 4 समझौते किए

bsनई दिल्ली । भारतीय और सऊदी अरब की कंपनियों ने संयुक्त रूप से निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को चार समझौते पर हस्ताक्षर किए।भारतीय और सऊदी अरब की कंपनियों ने भारत-सऊदी अरब बिजनेस फोरम की यहां आयोजित एक बैठक में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। बैठक का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और काउंसिल ऑफ सऊदी चैंबर्स ने मिल कर किया।सऊदी अरब की कंपनी अल-कहतानी समूह के अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज अल-कहतानी और भारतीय कंपनी स्लेजहैमर ऑयल टूल्स के अध्यक्ष प्रदीप मोहंती ने सऊदी अरब में तेल खुदाई उत्पादों के एक संयंत्र की स्थापना के लिए एक संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए।एक संयुक्त माल ढुलाई और जहाजरानी नेटवर्क की स्थापना के लिए सऊदी अरब की युसुफ बिन अहमद कानू कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक अली अब्दुल्ला कानू और सीव्ल्र्ड शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वैष्णव पुरी ने एक संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए।केआरबीएल लिमिटेड ने उमर अली बलशराफ एस्ट के साथ खाड़ी देश को 1 65 ००० टन बासमती चावल की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।सऊदी अरब की एक अन्य कंपनी अल रबिया एंड पार्टनर और भारतीय कंपनी नोवाटेक ने इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और निर्माण कारोबार तथा सऊदी कंपनी को औद्योगिक उपकरणों की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

Related Articles

Back to top button