स्पोर्ट्स

भारतीयों के रन आउट होने को शास्त्री ने बताया ‘स्कूली बच्चों जैसी गलती’

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम को ‘स्कूली बच्चों जैसी गलतियां’ करने से बचना होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 3 रन आउट भी शामिल हैं। भारत केप टाउन और सेंचुरियन में पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी से यहां खेला जाएगा। भारतीयों के रन आउट होने को शास्त्री ने बताया ‘स्कूली बच्चों जैसी गलती’शास्त्री ने आज अभ्यास सत्र के बाद सेंचुरियन में भारतीयों के रन आउट होने के संदर्भ में कहा, ”इससे काफी दुख हुआ। परिस्थितियां पहले ही कड़ी हैं और 30 पर आप रन आउट होते तो आपको बुरा लगता है और इसमें कोई संदेह नहीं। उम्मीद है कि ये गलतियां आगे नहीं दोहरायी जाएंगी, क्योंकि यह स्कूली बच्चों जैसी गलतियां हैं।” 

भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा है। उनका शॉट का चयन अच्छा नहीं रहा और विकेटों के बीच दौड़ के मामले में भी उन्होंने निराश किया। सेंचुरियन में चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जबकि हार्दिक पंड्या भी अपने लचर रवैये के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटे। 

Related Articles

Back to top button