मसूरी: पहाड़ों की रानी में भारी बारिश के चलते मध्य रात्रि को लाइब्रेरी स्थित शिफन कोर्ट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये वहीं लंढौर लक्षमण पुरी में भी एक मकान में मलवा घुस गया जिसके कारण पांच परिवारों को खतरा पैदा हो गया। पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी व शीघ्र नाली व नाले खोलने को कहा। लाइब्रेरी स्थित शिफन कोर्ट में गतरात्रि बरसाती पानी आने से विजय लाल का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पुष्प लाल व धुरी लाल को मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त मकानों पर बरसात का पानी आया जो रोड़ की नालियों के चोक होने के कारण रोड़ पर बहा व वहां से शिफनकोर्ट के इन मकानों पर आ गया जिससे मलवे में एक मकान पूरी तरह दब गया।
किसी तरह वहां रह रहे लोगों ने अपनी जान बचाई जबकि सारा सामान दब गया। सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल मौके पर गये व जानकारी ली तथा केद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई। व कहा कि रोड़ के नाले व नालियां बंद होने पर सारा पानी शिफन कोर्ट के इन घरों में आ गया यह तो शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा बारिश में अलर्ट करने के बाद भी अधिकारी मौके पर रहना तो दूर अपने दायित्वों का भी निर्वहन नहीं कर रहे हैं। अगर कोई दुर्घटना होती है तो विभागीय अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने एक्षन को कहा कि शीघ्रातिशीघ्र रोड़ के नालों व नालियों को खोलें अन्यथा विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।