भिंड में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या
एजेंसी/ मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। सभी को शनिवार सुबह अपने घर में मृत पाया गया। इस हत्याकांड में मारे गए पांच लोगों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। भिंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरेंद्र नगर में रहने वाले शुक्ला परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की गई। पेशे से शिक्षक शशिकांत शुक्ला का पहले ही निधन हो गया था। शनिवार सुबह उनकी पत्नी रीना (40) और चार बच्चों छवि (12), महिमा (17), अंबिका (15) और गोलू (15)अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आईएएनएस को बताया कि एक घर में पांच लोग मृत मिले हैं। उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।