अद्धयात्मजीवनशैली

भीड़ प्रबंधन के लिए कुंभ में होगा आर्टिफीशियल इंटेलीजेंसी का इस्तेमाल

लखनऊ : प्रयागराज में 15 जनवरी से होने वाले कुंभ मेला में भीड़ प्रबंधन और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिये पहली बार आर्टिफीशियल इंटलीजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि विस्तृत क्षेत्र में फैले कुंभ मेले में पहली बार आर्टिफीशियल इंटलीजेंस का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि 3200 हेक्टेयर में फैले मेले में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि पूरे इलाके के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि आर्टिफीशियल इंटलीजेंस कमांड और कंट्रोल सेंटर पुलिस के हाथ में होगा जिससे पुलिसकर्मी भीड़ की स्थिति पर नजर रख सकेंगे साथ ही कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की निगरानी कर सकेंगे। 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कुंभ मेले में यातायात प्रबंध की विस्तृत कार्ययोजना बनायी गयी है और इसमें गूगल मैप की भी मदद ली गयी है।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये टेलीफोन सुविधायें, बैकिंग सुविधायें तथा पानी के एटीएम की सुविधा पूरे मेला क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। इस साल पवित्र स्नान मकर संक्राति (15 जनवरी), पौष पूर्णिमा (21 जनवरी), मौनी अमावस्या (चार फरवरी), बसंत पंचमी (10 फरवरी), माघी पूर्णिमा (19 फरवरी) और महाशिवरात्रि (चार मार्च) को होगा। इनमें शाही स्नान मकर संक्राति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा। मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिये समूचे मेला इलाके में 40 हजार सात सौ एलइडी लाइट लगायी जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button