लखनऊ : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को पूरा देश मनायेगा। सामाजिक संगठन सूचना का अधिकार बचाओ अभियान सीपीआरआई ने इस दिन संविधान निर्माता के प्रति सच्चे श्रद्धा सुमन ह्रदय से अर्पित करने के लिए लखनऊ के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा है जिसमें संविधान के अनुच्छेद 19(1) से निकले आरटीआई एक्ट 2005 का प्रयोग जनहित के लिए करने वाले देश भर के पुरोधाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हो l कार्यक्रम में एक अन्य पंजीकृत ट्रस्ट ‘तहरीर’ की अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल हेल्पलाइन 7991479999 का उदघाटन भी किया जाना है।
उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त मा. हाफिज उस्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश मा. चन्द्र भूषण पाण्डेय करेंगे ल सीपीआरआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उनकी संस्था ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश भर के एक्टिविस्ट्स को आमंत्रित किया है l तनवीर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आरटीआई का प्रयोग कर लोकहित के सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर आरटीआई को सशक्त बनाने के पथ पर एक और कदम आगे की और बढ़ने का प्रयास करने का है, सीपीआरआई की संरक्षिका उर्वशी शर्मा शिरकत करेंगी। तनवीर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की।