पटना। बिहार के भूकंप पीड़ितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुदान दिए जाने का पत्र बिहार सरकार को मिल गया है। प्रत्येक मृतक के करीबी परिजन को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार अनुदान मिलेगा। केंद्र सरकार ने मृतकों तथा घायलों का विवरण मांगा है। पत्र आने के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग मृतकों के नाम और उनके करीबी परिजन जिनके नाम चेक कटना है, की सूची तैयार कर रहा है। बता दें कि आपदा विभाग की सूची में भूकंप से मृतकों की संख्या 58 तथा घायलों की संख्या 275 है। राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के निकट परिजनों को चार-चार लाख रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी विपिन कुमार राय का कहना है कि केंद्र सरकार के पत्र के मुताबिक मृतकों तथा घायलों से संबंधित विवरण तैयार कराया जा रहा है।