राष्ट्रीय

भूख हड़ताल के दौरान JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार हुए बेहोश

एजेंसी/ kanhaiya_146243782796_650x425_050516021638जेएनयू में भूख हड़ताल के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेहोश हो गए. कन्हैया का ब्लड प्रेशर लो होकर 80/56 पहुंच गया. साथ ही ग्लूकोज लेवल भी तेजी से गिर रहा है. इस वजह से कन्हैया को लगातार उल्टी होने लगी.

लगातार बिगड़ती सेहत की वजह से कन्हैया को बेहोशी की हालत में कैंपस के ही हेल्थ सेंटर में ले जाया गया. जहां कन्हैया का प्रारंभिक उपचार किया गया है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर कन्हैया ने भूख हड़ताल जारी रखी तो उनकी हालत और बिगड़ सकती है और इंटरनल ब्लीडिंग की भी आशंका है.

हालांकि कन्हैया ने भूख हड़ताल वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है. इसलिए फिलहाल कन्हैया को एंटी-वॉमिटिंग इंजेक्शन दिए जा रहे हैं.

बता दें कि 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में अफजल गुरू की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी के निष्कर्षों व सिफारिशों के खिलाफ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

 

Related Articles

Back to top button