राष्ट्रीय
भूपेंद्र हुड्डा ने करवाई हरियाणा में हिंसा, जल्द दें इस्तीफा: कुलदीप बिश्नोई
करीब एक मिनट की इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद 10 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवालों के घेरे में हैं. विरोधी वीरेंद्र के बहाने सीधे हुड्डा पर हमला बोल रहे हैं. इसे कांग्रेस का असली चेहरे बता रहे हैं.
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसपर जवाब देना चाहिए. जाट आंदोलन के मुद्दे पर अब तक चुप रहने वाले कुलदीप बिश्नोई भी ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद मैदान में कूद पड़े हैं.
कुलदीप ने तो एक लिखित बयान जारी कर हुड्डा पर हरियाणा को जलाने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है. हुड्डा को गिरफ्तार करने तक की मांग कर डाली है. हालांकि हुड्डा को पूरे मामले में प्रो वीरेंद्र के खिलाफ राजनीतिक साजिश लग रही है.