भूमध्यसागर में डूबी नौका, 700 प्रवासियों के मरने की आशंका
रोम : करीब 700 प्रवासियों को लेकर जा रही नौका के शनिवार की रात लीबिया के उत्तरी भाग में डूब जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और इसके सबसे भीषण हादसा बनने की आशंका जताई जा रही है। इस आशय की जानकारी इटली के तटरक्षक बल और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को दी। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि लगता है कि प्रवासियों को लेकर आ रही 20 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों ने कल देर रात जब एक पुर्तगाली व्यापारिक जहाज को अपनी ओर आते देखा तो वे एक ओर चले गए होंगे। इससे नौका का संतुलन बिगड़ गया होगा और वह पलट गई होगी। व्यापारिक जहाज को प्रवासियों की मदद के लिए भेजा गया था। तटरक्षकों ने बताया कि रविवार की सुबह कम से कम 28 लोगों को बचाया गया है। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट के अनुसार 50 लोग जीवित बचे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मस्कट द्वारा बताई गई संख्या में जीवित बचाए गए 28 लोग शामिल हैं या नहीं। माल्टा के बचाव दल रात एवं बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। मस्कट ने कहा कि बचावकर्मी समुद्र में लोगों को तलाश कर उनके जीवित या मृत होने का पता लगा रहे हैं। मस्कट ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को ले जा रही नौका डूबने से, यह पिछले कुछ वर्षों का सबसे भयावह हादसा होगा।