ज्ञान भंडार
भेल के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत गिरावट
नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने घोषणा की कि सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 64.2 प्रतिशत गिरावट आई है। भेल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी एक सूचना में कहा है ‘‘कंपनी ने 3० सितंबर 2०13 को समाप्त तिमाही में 4 55.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। जबकि 3० सितंबर 2०13 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1274.45 करोड़ रुपये था।’’ मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 9482.25 करोड़ रुपये रही जो 3० सितंबर 2०12 को समाप्त तिमाही में हुई 1०692.22 करोड़ रुपये की आमदनी से 11.3 प्रतिशत कम है।