ब्रेकिंगराज्य

भैंस की मौत के बाद दहशत में ग्रामीण, दो सौ लोग एंटी रेबीज के लिए अस्पताल पहुंचे

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर के शिये गांव में एक भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद इस भैंस की मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट में रेबीज के कारण भैंस की मौत की बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद इस भैंस का दूध खरीदने वाले ग्राहकों में घबरहाट फैल गई. शिये गांव के करीब 200 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए. दरअसल शिये गांव की डेयरी में इस भैंस का दूध जाता था. इस डेयरी सें दूध खरीदने वाले लोगों भयभीत हुए थे और दवाखाना पहुंचे. इस खबर के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और लोगों में जागरुकता फैलाई गई. लेकिन इस भैंस के दूध से हमें रेबीज ना हो जाए ऐसा डर ग्रामीणों के मन में बना हुआ है. वहीं कोल्हापुर के जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर योगेश साले ने बताया ‘भैंस को पागल कुत्ते ने काटा था, उसके बाद भैंस की भी मौत हुई. उस भैंस का दूध पीने वाले ग्रामीण भयभीत हैं. लोग इलाज के लिए गांव के दवाखाना और बावाडा जिला उप अस्पताल में आ रहे है . वैसे घर में दूध उबालकर पीते हैं. उबलने के बाद दूध का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस होता है. यह रेबिज का वायरस 60 डिग्री तापमान में जिंदा नहीं रहता है. ऐसे में उबालने के बाद दूध को ठंडा करके भी पिया हो तो भी इस रेबीज वायरस का असर नहीं दिखेएगा. हां लेकिन अगर दूध बिना उबालकर पिया है, तो एंटी रेबीज इंजेक्शन जरुर लगवाएं.’

Related Articles

Back to top button