राज्यराष्ट्रीय

भोजपुरी फिल्मों के सम्‍मान से होगा यूपी का विकास : शिवपाल

shivpal yadavलखनऊ: यूपी में भोजपुरी फिल्मों के विकास और सम्मान से ही यूपी का नाम पूरे देश में रोशन होगा। यह कहना है यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का। शिवपाल राजधानी के एक पांच सितारा होटल में भोजपुरी फिल्म ‘नहले पे दहला’ के मुहूर्त पर पहुंचे थे। इस फिल्म की शूटिंग यूपी में लखनऊ के विभिन्न लोकेशन पर होनी है। निर्माता धीरेंद्र राव चौबे की आने वाली फिल्म ‘नहले पे दहला’ के महूर्त पर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि यूपी में सभी भाषाओं का विकास होगा खासतौर से भोजपुरी का। उन्होंने कहा कि सपा सरकार का हमेशा प्रयास रहेगा कि भोजपुरी को उसका गौरव और सम्मान हासिल हो। उन्होंने कहा कि यूपी में हिंदी और भोजपुरी सहित सभी भाषाओं को सम्मान मिलने से राज्‍य का नाम पूरे देश में होगा। इस मौके पर बोलते हुए फिल्म के स्टार रवि किशन ने कहा कि उन्हें उनके बड़ों का मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस वजह से वे यह मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि अभी पूर्वांचल और यूपी में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जो सामने नहीं आ सकी हैं। एक बार यहां फिल्म सिटी बन जाए तो उन प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने खुशी जताई कि एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त एक पांच सितारा होटल में हो रहा है।

Related Articles

Back to top button