भोपाल: भोपाल के शाहपुरा इलाके में लगभग तीन फीट लम्बा दो मुंहा बरामद किया गया है। सैंड बोआ प्रजाति के इस सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ के वन्यप्राणी शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से यह सांप बरामद हुआ है।
इस मामले में एसटीएफ के सहायक महानिरीक्षक आशीष खरे ने बताया कि भोपाल के शाहपुरा इलाके में घेराबंदी करकेब्रजेश पटेल, विजय वर्मा, लोकेश मेहरा, अमन सक्सेना और कटनी के प्रतीक बोहरा को सफारी गाड़ी के साथ पकड़ा गया है इनके कब्ज़े से एक तीन फीट लम्बा दो मुंहा सांप मिला है। उन्होंने कहा कि आरोपी इस सांप को 10 लाख रुपये में बेचने की कोशइश में थे जबकि अतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। खरे ने बताया कि अदालत की अनुमति के बाद जब्त किये गये सांप को भोपाल के वन विहार प्राणी उद्यान और वन्य प्राणी राहत केन्द्र में रखा गया है।