सहरसा। आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय एवं बंधुआ मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं गरीबी उन्मूलन के लिए समाज को एकजुट प्रयास करने की जरुरत है। समाज की आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक दशा पर चिंतन का वक्त आ गया है। वे रविवार को विवाह भवन में सर्वोदय समाज, आर्यसमाज और बंधुआ मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित कर रहे थे। स्वामी ने कहा कि जातिवाद, लिंगभेद, कन्या भू्रणहत्या, धार्मिक अंधविश्वास, संप्रदायिकता एवं धर्म के नाम पर हिंसा, नशीली दवाओं व नशे की बढ़ रही प्रवृति आने वाले तूफान की दस्तक दे रही है। अगर अभी नहीं संभले तो काफी देर हो जायेगी। गांधीवादी चिंतक पूर्व सांसद डॉ. रामजी सिंह ने कहा कि मनुष्य की एकता के लिए सत्य, प्रेम, करुणा और न्याय के साथ भूदान की समस्याओं पर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को चिंतनशील होना होगा। बिहार सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष त्रिभुवण नारायण सिंह की अध्यक्षता व पंचमभाई के संचालन में हुई इस संगोष्ठी में बाल व्यापार, शराबनोशी, पर्यावरण संकट व भूदान की समस्या पर चर्चा हुई। मौके पर संयोजक दल के सदस्य भवतोष घोष, श्यामनारायण यादव, सूर्यनारायण भारती, दीपक कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, सरयुग प्रसाद यादव, कमल प्रसाद साह, दिनेश यादव, सरस्वती देवी, नीलम प्रकाश, लक्ष्मेश्वर चौधरी, कैलाश यादव, ब्रह्मादेव चौधरी आदि मौजूद रहे।