मंगल का कुम्भ राशि में गोचर, इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय
मंगल का कुंभ राशि में गोचर हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा गया है, जो मनुष्य के शरीर में रक्त का परिचायक है। कुंडली में मंगल ग्रह की दशा और स्थिति जातक के जीवन पर बहुत गहरा असर डालती है।
इसलिए जब भी किसी की कुंडली का विश्लेषण किया जाता है या विवाह के लिए कुंडली मिलान किया जाता है तो मंगल की स्थिति अवश्य देखी जाती है। ज्योतिषाचार्य धनंजय पाण्डेय के अनुसार मंगल ग्रह का कुंभ में प्रवेश 6 नवंबर, 2018 (गुरूवार) को सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर इस क्षत्रीय ग्रह का गोचर कुंभ राशि में हुआ है।
जो आगामी 23 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा। जानिए राशि के अनुसार मंगल के इस गोचर का कुंभ समेत अन्य सभी राशियों और क्या प्रभाव रहेगा…
मेष राशि में के ग्यारहवें भाव में मंगल का ये गोचर हुआ है। मंगल का यह परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए लंबी दूरी की यात्रा और महत्वकांक्षाओं की पूर्ति को दर्शा रहा है। इस गोचर के दौरान आपको जीवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको अपने परिजनों का ध्यान रखना होगा और अगर कोई निर्णय लेना है तो पहले गंभीरता से विचार करें। मंगल का यह गोचर आपके लिए वृद्धिकारकर ही रहेगा।
क्रोधी स्वभाव का मंगल ग्रह आपकी राशि के दसवें भाव में गोचर किया है। गोचर के फलस्वरूप आपको कॅरियर, सामाजिक पहचान और व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। आपको अपने आसपास के माहौल को लेकर सजग रहना चाहिए। संभवत: कोई आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। जो लोग निराशावादी प्रकृत्ति के हों आपको उनसे दूर रहना चाहिए। पत्नी का व्यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा, लेकिन हो सकता है कोई आपके भोलेपन का फायदा उठा जाए।
मंगल का यह गोचर आपकी राशि के नौंवे भाव में हुआ है, जो कि आपके भाग्य, शिक्षा और धर्म से संबंधित है। आप किसी खास उद्देश्य के लिए हवाई यात्रा भी कर सकते हैं। लव लाइफ के लिए यह समय बेहतरीन है। आपको आशावादी रहने और सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जाती है।