‘मंगल’ का ‘मीन’ राशि में गोचर, इनकी बदलेगी किस्मत, ये राशियाँ होंगी तबाह
मंगल का मीन राशि में गोचर हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को उग्र और विनाशकारक माना गया है। इसमें अग्नि तत्व की प्रधानता होती है। इसलिए इसे अंगकारक भी कहा जाता है।
इसके अलावा यह ऊर्जा, आत्मविश्वास अहंकार और साहस जैसे गुणों का कारक है। ज्योतिषाचार्य धनंजय पांडेय के अनुसार मंगल कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश किया है। मंगल का यह गोचर 23 दिसंबर (रविवार) को हुआ है। इस स्थिति में मंगल 5 फरवरी 2019 तक रहेगा। साथ ही मंगल के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी। मेष
इस राशि पर ही मंगल का गोचर हो रहा है जो कि इसके जातकों पर गहरा प्रभाव डालेगा। इस दौरान आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। स्वाभाव में उग्रता भी आ सकती है। इस दौरान आपके कामुक स्वभाव में वृद्धि होगी और यौन संबंधों की तरफ भी झुकाव हो सकता है। भटकाव का दौर रहेगा तो सोच संभल कर फैसला करें। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं। हालात ऐसे पैदा होंगे कि अचानक गुस्सा आ सकता है। गोचर के अंतिम पड़ाव के दौरान प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी। गोचर आपके व्यवहार में बदलाव लाएगा लेकिन भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। उपाय के लिए माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।