टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य
मंत्री के बेटे ने की टीचर से छेड़खानी, मामला दर्ज
आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील पर एक शिक्षिका से छेडख़ानी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने सुशील और उसके ड्राइवर एम रमेश पर शनिवार को मामला दर्ज कर लिया।आरोप है कि सुशील और रमेश ने गुरुवार शाम को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में अपनी कार से 20 वर्षीय शिक्षिका का पीछा किया, अश्लील टिप्पणी की और उसे जबरन उठाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने वहां जुटकर आरोपियों की पिटाई कर दी। लेकिन सुशील मौके से भागने में कामयाब रहा।
बंजारा हिल्स थाने में दोनों के खिलाफ छेडख़ानी का मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने दोनों पर नशे में होने का भी आरोप लगाया।
पुलिस उपायुक्त ए वेंकटेश्वर राव के अनुसार आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं मंत्री के बेटे सुशील ने आरोप को राजनीति प्रेरित बताया जबकि पिता एवं समाज कल्याण मंत्री किशोर बाबू का कहना है कि पुलिस जांच में सच्चाई उजागर हो जाएगी। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर रमेश ने भी एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें स्थानीय लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।