मंत्री ने आइजी से कहा-चलिए एक बार फिर जेपी आंदोलन को ताजा करें
लखनऊ। अपने बगावती तेवर से समय-समय पर सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले आइजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर की सराहना सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने की है। चौधरी ने ठाकुर को फोन कर कहा कि अब आप नौकरी छोडिय़े और हम भी छोड़ते हैं और चलिए एक बार फिर जेपी (जयप्रकाश नारायण) के आंदोलन को ताजा करने में जुटें।
इस व्यक्तिगत बातचीत को ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर ‘एक मंत्री का फोन ‘ शीर्षक से पोस्ट किया है। उन्होंने मंत्री का फोन आने पर आश्चर्य प्रकट करते लिखा है कि मैं काफी अचंभित और कुछ परेशान हुआ क्योंकि अपने परिवर्तित स्वरूप और सामाजिक अवतार में अब मुझे किसी सत्तानशीं का फोन नहीं आता है। जेपी के आंदोलन को ताजा करने की बात पर ठाकुर ने कहा कि इन शब्दों ने मेरी शंका को तत्काल समाप्त कर दिया, जिसके बाद चौधरी ने मुझे और मेरी पत्नी नूतन को हमाकाम के लिए बधाई दी। ठाकुर ने लिखा कि मंत्री जी मुझे कई दिनों से शाबाशी देने की सोच रहे थे पर अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण आज अवसर मिला। ठाकुर ने लिखा है कि यद्यपि यह व्यक्तिगत बातचीत थी पर मैं इसे सार्वजनिक कर रहा हूं क्योंकि इस बातचीत में कुछ भी व्यक्तिगत या गोपनीय नहीं है। इस मुद्दे पर चौधरी का कहना था कि ठाकुर बलिया में एसपी रहे हैं और मैंने एक दिन और फोन किया था लेकिन यह तो हंसी मजाक की बात है।