अन्तर्राष्ट्रीय

मंदिर को ब्लास्ट कर आईएसआईएस ने जारी की तस्वीरें

mandirबगदाद: खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने सीरिया के पालमीरा में 2,000 साल पुराने ‘बालशामिन’ मंदिर को ब्लास्ट कर उड़ाने के बाद आतंकियों ने अब उसकी तस्वीरें जारी की हैं। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मंदिर के आसपास की कई प्राचीन इमारतें भी तबाह हो गईं।सीरिया के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के चीफ मामौन अब्दुल करीम ने बताया कि मई महीने में पालमीरा पर कब्जा करने के बाद आतंकियों ने शहर की पुरानी इमारतों और स्मारकों को नष्ट कर दिया है।आईएसआईएस का कहना है कि ये स्मारक बुतपरस्ती (मूर्तिपूजा) को बढ़ावा देते हैं, जो इस्लाम के खिलाफ है। ब्रिटेन आधारित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, एक महीने पहले ही मंदिर को गिरा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button