पर्यटन
मकर संक्रांति के लंबे वीकेंड को मनाने इन 4 जगहों पर जाना रहेगा बेस्ट आइडिया
मकर संक्रांति के लॉन्ग वीकेंड को कुछ अलग तरह से सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं तो ऐसे ट्रिप का प्लान करें जहां कम समय में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा मौज-मस्ती की जा सके। दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और भोपाल जाना अच्छा ऑप्शन रहेगा जहां मकर संक्रांति की धूम-धाम देखने के साथ ही और भी कई जगह घूम सकते हैं।
दिल्ली
हर तरह के सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली बेस्ट ऑप्शन है। जहां दिन हो या रात, सेलिब्रेशन का मूड हमेशा एक जैसा ही होता है। मकर संक्रांति के दौरान दिल्ली आकर यहां के बाजारों की रौनक देख सकते हैं। चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर यहां के जाने-माने मार्केट हैं जहां सस्ती और अच्छी चीजों की खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली में चल रहे इंटरनेशनल बुक फेयर में भी जाना अच्छा एक्सपीरिएंस रहेगा। कनॉट प्लेस, अक्षरधाम मंदिर, राष्ट्रपति भवन जैसी जगहों पर दिल्ली मेट्रो से सफर करें।
ऑप्शन रहेगा। सुबह से ही यहां लोग नहाकर दान-पुण्य करने लग जाते हैं। यहां बहुत सारे पिकनिक स्पॉट हैं जिसमें एक है मनुबहन की टोकरी जो बहुत ही ऊंची पहाड़ी पर है। यहां बहुत सारी झीलें हैं। शाहपुरा की झील इनमें से ही एक है जो बहुत ही खूबसूरत है। गौहर महल, शौकत महल और सदर मंजिल घूमने वाली जगहों में शामिल है।