राष्ट्रीय

मतंग विवाद के बीच सीबीआई अफसरों के तबादले हुए

cbiनई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी रुकवाने के विवाद के बीच सीबीआई ने बुधवार को कई शीर्ष अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें कई अफसर संयुक्त निदेशक स्तर के हैं। सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की निगरानी कर रहे अशोक तिवारी को एमडीएमए में तबादला कर दिया जो राजीव गांधी हत्याकांड की जांच कर रहा है। तिवारी का प्रभार अनुराग गर्ग को सौंपा गया है जो प्रशिक्षण की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सीबीआई ने इसे एक नियमित कवायद करार दिया है। टाट्रा ट्रक घोटाला, अगस्टावेस्टलैंड जैसे भ्रष्टाचार के कई प्रमुख मामले निपटा रहे प्रबोध कुमार का तबादला बैंकिंग सेवाएं एवं धोखाधड़ी अनुभाग में कर दिया गया। जबकि आरपी अग्रवाल को एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का प्रभार सौंपा गया। बैंकिंग सेवाएं एवं धोखाधड़ी अनुभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव शर्मा का तबादला आर्थिक अपराध जोन-1 में किया गया। वह चंडीगढ़, नागपुर, जबलपुर और भोपाल की भ्रष्टाचार निरोधक शाखाओं की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। नीति, मीडिया संबंध और सीबीआई की स्नूपिंग शाखा स्पेशल यूनिट के प्रभारी आरएस भट्टी को तकनीकी और अपराध विज्ञान इकाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुमन बाला साहू को उनके मूल कैडर में लौटाए जाने के बाद पटना जोन की अगुवाई कर रहे अमरेन्द्र कुमार सिंह को कोलकाता जोन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button