मतदेय स्थलों का निरीक्षण
बुलंदशहर : जनपद मुख्यालय पर नगरीय निकाय के मतदान का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रोशन जैकब एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी द्वारा मतदेय स्थलों का सघन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।प्रातः 7 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम पहुंचकर कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कन्ट्रोल रूम की निर्वाचन में महत्त्वपूर्ण भूमिका है प्रत्येक सूचना को दर्ज करते हुए कार्रवाई कराये जाने के लिए सम्बन्धित को अवगत करायें। दोनों अधिकारियों द्वारा प्रातः 7.30 ऊपरकोट पर स्थित अतिसंवेदनशील बूथों में प्राथमिक विद्यालय चौधरीयान नं-2 में बूथ संख्या 195,194,196,189,190 का सघन निरीक्षण करते चल रहे मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी में भी हस्ताक्षर किये।
उन्होंने इस मौके पर प्रचार सामग्री को मौके से हटवाया एवं एकत्रित भीड़ को तत्काल अपने घरों में जाने के लिए निर्देशित किया।करीमिया स्कूल में स्थापित बूथ संख्या 188,186,200,199 आदि बूथों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।तालीमिया इस्लाम स्कूल फरीसान एवं आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय ऊपर कोट के बूथ संख्या 181,182, 183, 184 एवं 185 का निरीक्षण करते हुए पोलिंग पार्टियों द्वारा कराये जा रहे मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।उन्होंने पोलिंग पार्टी के सदस्यों को मतदान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, ऊपरकोट के सभी बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लाइन में लगी पायी गयी और मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्भिक होकर करते पाये गये।ऊपरकोट में भारी संख्या में बैनर एवं अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री को अपने समक्ष हटवाते हुए नगर क्षेत्र में सभी स्थानों पर ऐसी प्रचार सामग्री को हटाने के लिए ईओ नगर पालिका को मौके पर तलब करते हुए निर्देशित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अन्य अधिकारियों के साथ छज्जूमल की धर्मशाला में स्थापित बूथ संख्या 59, 60 का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
शारदा बेसिक बाल शिक्षा निकेतन देवीपुरा के बूथ संख्या 58 एवं शिव विद्या मन्दिर देवीपुरा के बूथ संख्या 139 का निरीक्षण करते हुए मतदान केन्द्र पर सभी व्यवस्थायें सही पायी गयी।इसके उपरान्त उनके द्वारा शीतल गंज एवं ईंटा रोडी मौहल्ले के मतदाताओं के लिए स्थापित मुस्लिम स्कूल पर स्थापित बूथों पर कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए दोनों क्षेत्रों में भारी संख्या में प्रचार सामग्री जिसमें बैनर,पोस्टर लगे पाये जाने पर स्वयं अपने समक्ष हटवाया गया और उनके द्वारा बूथ के बाहर उम्मीदवारों के शिविरों पर भी लगी भीड़ को हटाने के निर्देश दिये।उन्होंने बूथ के बाहर सम्बन्धित बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी हासिल की।निरीक्षण के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह,एएसपी प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट रामगोपाल सहित आरएएफ एवं पुलिस की टीम साथ रही।