लखनऊ। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 23-24 अगस्त को मथुरा-वृंदावन में होगी। इस बैठक में स्वाभाविक तौर पर लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर चर्चा होगी। साथ ही निकट भविष्य में विधानसभा की 12 सीटों और लोकसभा की मैनपुरी सीट के उपचुनाव के बारे में भी चर्चा होगी। इस बैठक में इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव का रोड मैप भी तैयार होगा। भले ही ये 2017 के विधानसभा चुनाव की चर्चा बैठक के एजेण्डे में शामिल न हो लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित पार्टी का अगला टारगेट सूबे की सत्ता पर काबिज होना है ऐसे में पार्टी इस बैठक में जो भी निर्णय लेगी उसका रास्ता 2017 के विधानसभा चुनाव की ओर जाने वाला होगा। भाजपा कार्यसमिति की बैठक लगभग 15 महीने बाद होने जा रही है। इससे पहले अप्रैल 2013 में चित्रकूट में कार्यसमिति की बैठक हुई थी। तब से अब तक काफी बदलाव आ चुका है। केंद्र में भाजपा की सरकार बन चुकी है। राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में 71 और गठबंधन सहित 73 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। विरोधी भी भाजपा के हर कदम पर नजरें गढ़ाए बैठे हैं। ऐसे में पार्टी उपचुनाव में क्लीन स्वीप करने की योजना पर काम कर रही है। विरोधी दलों खासकर सपा पर नरेंद्र मोदी की लहर का खौफ अभी तक तारी है। इसलिये सपा सुप्रीमो ने पोते तेज प्रताप यादव को ही मैनपुरी से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है, वो किसी बाहरी नेता पर दांव लगाने का साहस नहीं जुटा पाये।भाजपा के लिये ये बैठक इस मामले में भी अहम है क्योंकि ये बैठक तब हो रही है जब भाजपा की केन्द्र में सरकार है। वहीं पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रूप में मिला है। अमित शाह ने अभी तक अपनी नयी टीम की घोषणा नहीं की है। संभावना इस बात की है कि प्रदेश कार्यकारिणी से पूर्व ही भाजपा की नयी टीम की भी घोषणा हो जाए। लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी प्रदेश सरकार के प्रति हमलावार रूख अपनाये हुये है। असल में पार्टी नेतृत्व प्रदेश सरकार को हर छोटे-बड़े मुद्दे पर घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है। पार्टी को लग रहा है कि लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करके सत्ता पर काबिज हो सकती है। इस लिहाज से मथुरा से लखनऊ की गद्दी का रोड मैप तैयार होगा।