मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर वाणिज्यकर सचल दल पर चढ़ाया कैंटर, 2 की मौत
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक्सप्रेस वे पर जांच कर रहे वाजिणज्यकर के सचल दल पर कैंटर चढ़ा दिया गया. वारदात में सचल दल के 2 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग में अफरातफरी मच गई. कई अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि थाना नौहझील इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 60 के पास वाणिज्यकर एसआईबी के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी सचल दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. आगरा से नोएडा साइड पर चेकिंग कर रही टीम पर चालक ने कैंटर चढ़ा दिया. घटना में सचल सिपाही किशोर कुमार शुक्ला (33) और सीपीओ वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई. जबकि, संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार यादव, विनोद कुमार और अनिल रावत घायल हो गए.
घटना में सचल सिपाही किशोर कुमार शुक्ला ओर सीपीओ वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि, संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार यादव, विनोद कुमार और अनिल रावत घायल हो गए. कैंटर चालक मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव कब्जे में लिया और घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया.
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीती रात 12:00 बजे सेल टैक्स की टीम यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान सचल दल की प्राइवेट गाड़ी मैं कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें सचल दल के 2 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.