राज्य

मदनगीर मार्केट 2 दिनों के लिए किया गया बंद, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

नई दिल्ली. दिल्ली के मदनगीर मार्केट को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. कोविड-19 पोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन के चलते जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक़ प्रशासन ने अब कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुछ और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है. बाजारों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जैसी जगहों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

आनंद विहार (Anand Vihar) बस अड्डे और रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास हर रोज भारी भीड़ जुट रही है. सैकड़ों की इस भीड़ में कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर चलते हैं. दिल्ली का आनंद विहार इलाका दिल्ली के व्यस्तम इलाकों में से एक माना जाता है, क्योंकि यहां रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डा और मैट्रो स्टेशन सभी एक दूसरे के बेहद करीब हैं. यही वजह है कि यहां अक्सर भीड़ काफी ज़्यादा रहती है. यहां का आलम यह है कि हर दूसरा या तीसरा शख्स बिना मास्क के घूम रहा. मास्क नहीं लगाने पर लोगों के पास उनके हिसाब से कई बहाने भी तैयार रहतें हैं.

यहां की तस्वीर देखकर लग रहा था मानो कोरोना जैसी बीमारी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. दिल्ली में प्रशासन की कर्रवाई के बावजूद कुछ इलाक़ों में अभी भी बिना मास्क के लोग इसी तरह घूमते नजर आ जाते हैं. दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में लोगों ने कोरोना नियमों को ताक पर रख दिया है. यहां लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन न करने की वजह से अब तक दिल्ली में करीब 6 बाजारों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. बावजूद इसके कुछ बड़े मार्केट ऐसे हैं, जहां लोग अभी भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें नजर आईं, जहां लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिये.

पूछे जाने पर हर किसी के पास कोई न कोई बहाना था. ये हालात तब हैं जब प्रशासन की तरफ से साफ तौर पर ये चेतावनी दी गई है कि अगर बाजारों में किसी भी तरह से नियमों को ताक पर रखा गया तो बाजार तुरंत बंद करा दिये जाएंगे. व्यापारियों को भी निर्देश दिया गया है कि उन्हें भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि ग्राहक सभी नियमों का पालन करें.

Related Articles

Back to top button