उत्तर प्रदेशलखनऊ

छात्रों ने दिखाई विश्व एकता की झलक

सी.एम.एस. कानपुर रोड एवं महानगर कैम्पस में एनुअल मदर्स डे समारोह

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा ‘एनुअल मदर्स डे समारोह’ का आज भव्य आयोजन किया। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस का मदर्स डे समारोह विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जबकि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस का मदर्स डे समारोह सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इन दोनों समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा के बीच एकता, शान्ति व सौहार्द से ओतप्रोत विश्व परिवार की झलक प्रस्तुत की। समारोह में छात्रों के दादा-दादी व नाना-नानी ने बड़ी संख्या में पधारकर छात्रों की हौसलाअफजाई की तथापि जीवन का उल्लास बिखरते कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को गद्गद् कर दिया।

सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल मदर्स डे’ समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ से हुआ, जिसके माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। कक्षा-1 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक्शन साँग, कक्षा-2 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘कलर्स ऑफ इण्डिया’, कक्षा-3 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘मीलेन्ज’ कक्षा-1 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत माता-पिता पर आधारित कव्वाली को सभी ने खूब सराहा। समारोह में छात्रों की माताओं ने भी गीत-संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियों से खूब तालियाँ बटोरी। माताओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘विश्व हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’ पर सम्पूर्ण ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। समारोह में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में बहुत मददगार होते हैं। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। इसी प्रकार सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल मदर्स डे’ समारोह में छात्रों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया। अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बालक के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है और इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के दैनन्दिन के जीवन में नया उल्लास प्रभाहित कर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करते हैं। डा. त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता हेतु छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button