अजब-गजबपर्यटन

मदिराकेरी की हरी भरी वादियां पर्यटकों को करती हैं अपनी और आकर्षित

खुबसूरत हरी-भरी वादियों में तो आपका भी मन घूमने का करता होगा। और अगर ऐसे मे यहां कंही बीच में झरने का द्श्य देखने को मिले तो फिर घूमने में चार चांद लग जाए। कंही आप कुछ ऐसी ही जगह पर घूमने का तो मन नहीं बना रहे अगर आप भी हरी-भरी वादियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप हरी-भरी वादियों में घूमने का मज़ा ले सकते हैं।मदिराकेरी की हरी वादियां पर्यटकों को करती हैं अपनी और आकर्षित यहां हम बात कर रहे है मदिकेरी जगह की जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित है। यह एक ऐसा शहर है जहां पर चारों तरफ पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और काफी के बागान है। जो पर्यटक को अपनी और आकर्षित करते हैं। आपको बता दें कि मदिराकेरी किला के अन्दर महल था। लेकिन अब यहां एक म्यूजियम है। 

यहां पर एडवेंचर का शौक रखने वाले भी खूब आते है। क्योंकि उनके लिए नागरहोल वाइल्डलाइफ सेंचूरी है। जो मदिकेरी से मात्र 80 किमी दूर है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह जगह काफी आकर्षित करने वाली है।

Related Articles

Back to top button