राज्यराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के धार के भोजशाला में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात

dhar-bhojshala_650x400_61454569587एजेंसी/ नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के धार में आज सरस्वती पूजा और जुम्मे की नमाज़ होनी है। आज बसंत पंचमी के मौक़े पर भोपाल से 250 किलोमीटर दूर भोजशाला में पूजा होनी है। भोजशाला एक ढांचा है जिसे सरस्वती मंदिर माना जाता है। उसी जगह मस्जिद भी है। जहां हर शुक्रवार को मुस्लिम जुम्मे की नमाज़ अदा करते हैं।

पुरातत्व विभाग ने सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक पूजा और दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक नमाज़ का वक़्त तय किया है। लेकिन हिंदू संगठन पूरे दिन पूजा पर अड़े हैं।

ऐसे में किसी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। धार को छावनी में तब्दील कर दिया है। पूरे इलाक़े पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बीती शाम सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया था। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जा रही है।

हमारे संवाददाता सिद्धार्थ रंजन दास के अनुसार धार्मिक नेता नरेंद्रानंद सरस्वती मंदिर के दरवाजे पर अपने समर्थकों के  साथ बैठ गए हैं। वे मंदिर के भीतर भारी पुलिस बल की तैनाती का विरोध कर रहे हैं।

वहीं एक अन्य हिन्दू संगठन ने भी मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर हवनकुंड बनाया है और आरोप लगाया है कि मंदिर के भीतर जो पूजा-अर्चना की जा रही है वह प्रशासन द्वारा की जा रही है। पुलिस वाले वर्दी और सादे कपड़ों में यह काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button