व्यापार

मध्य प्रदेश सरकार ने ईंधन पर सेस लगाया

लगातार बढ़ते ईंधन के दामों में तब और आग लग गई जब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे सेस लगाने का फैसला कर लिया है . इसलिए आज रात 12 बजे के बाद से पेट्रोल -डीजल और महंगा हो जाएगा.कल सोमवार से सेस लगाने की अधिसूचना प्रभावी हो जाएगी.मध्य प्रदेश सरकार ने ईंधन पर सेस लगाया

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उपकर के लिए अध्यादेश का प्रकाशन 16 जनवरी को ही कर दिया था, लेकिन इसके नियम बनने में देर होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था. अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल-डीजल की नई दरें रविवार रात 12 बजे से लागू की जाएंगी.

आपको बता दें कि सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 50 पैसे सेस लगाने का जो फैसला किया है इससे अर्जित आय से सड़कों की हालत सुधारने में खर्च किया जाएगा.इससे सरकार को 300 करोड़ रुपए वार्षिक मिलेंगे. यह पहला मौका होगा जब वैट व अतिरिक्त कर के बाद पहली बार उपभोक्ता से ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के नाम पर सेस लिया जाएगा. इस सेस ने मानो आग में घी डाल दिया है .

Related Articles

Back to top button