मनचले को सबक सिखाने सड़क पर उतरे परिजन, बनाया मुर्गा
नारी सुरक्षा सप्ताह का सच
मुर्गा बनाकर सौ बार कहलवाया कि अब किसी लड़की से नहीं करेगा छेड़छाड़
मेरठ : नारी सुरक्षा सप्ताह मनाने के नाम पर पुलिस अधिकारी तो स्कूल-कालेजों में कार्यक्रम में व्यस्त है। जबकि सडकों पर मनचले सरेराह छात्राओं और युवतियों को छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे हैं। इन मनचलों सर्वाधिक आटोचालक हैं। जो अपने आटो पर तेज आवाज के भद्दे गाने बजाते हैं और आटो में बैठी लड़कियों को देखकर गंदे-गंदे कमेन्टस पास करते हैं। कक्षा 11 की एक छात्रा जब एक मनचले की हरकतों से ज्यादा परेशान हो गई तो उसने अपने घर पर उसके बारे में बता दिया। जिस पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने की अपेक्षा खुद ही मनचले को सबक सिखाने की ठान ली।
सराय काजी की रहने वाली एक छात्रा पास के ही एक स्कूल में कक्षा 11 में पढती है। छात्रा के मुताबिक जब वह स्कूल जाती है तो स्कूटी पर सवार होकर एक आटो चालक उसे परेशान करता है। सुबह करीब आठ बजे जब छात्रा पैदल स्कूल जा रही थी तभी मनचला स्कूटी से उसके पीछे आया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने दुस्साहसिक तरीके से उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा के परिजन कुछ ही दूरी पर छात्रा के पीछा कर रहे थे। जब उन्होंने मनचले को छात्रा के साथ छेडछाड करते देखा तो उसे पकड लिया और इसके बाद उसका जो हाल राह चलते लोगों और परिजनों ने किया उसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकता। मनचले की जमकर पिटाई की गई और उसके कपडे उतरवाकर उसे मुर्गा बनाया गया। इतना ही नहीं मुर्गा बनाकर उससे सौ बार बुलवाया गया कि वह अब से किसी लडकी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। हर लडकी को अपनी बहन की तरह देखेगा। छात्रा के परिजनों ने मनचले को उसके घर फोन करवाकर उसके परिजनों को भी मौके पर बुलाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन निवासी तेजगढी बताया है। वह तेजगढी में आटो चलाता है। मौके पर पहुंची मेडिकल पुलिस आरोपी को थाने ले आई। एसओ मेडिकल ब्रजेश शर्मा ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।