फीचर्डलखनऊ

मनरेगा : अनियमितता पर बीडीओ सहित नपेगें जिम्मेदार

 अभियान चलाकर वृद्धों को दिलाऐं वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, पंचायत सचिवों को देना होगा प्रमाणपत्र
3 (1)गोण्डा: डीएम आशुतोष निरंजन ने रविवार अगस्त को अभिनव प्रोग्राम ‘‘काॅफी विद कलेक्टर’’ में ब्लाॅक मुजेहना के ब्लाक प्रमुख, बीडीओ, एडीओ सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विकासखण्ड के चहुंमुखी विकास पर परिचर्चा की। परिचर्चा के दौरान विकास कार्यों में शिथिलता व मनरेगा में लापरवाही बरतने का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि ब्लाक के अधिकारी ग्राम प्रधानों के बीच अच्छा तालमेल बनाएं जिससे ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों में कोई दिक्कत न हो और मनरेगा का कार्य प्रभावित न हो। मनरेगा के कार्यों पर परिचर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए इस्टीमेट पर बिना किसी कारण के ही पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर कराए जाते हैं। डीएम ने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि तकनीकी सहायक कमरों में बैठकर इस्टीमेट न बनाएं बल्कि मौके पर जाएं और पैमाइश करने के बाद ही इस्टीमेट बनाएं। उन्होने कहा कि निरीक्षण या जांच में मनमाना इस्टीमेट बनाने की बात उजागर हुई बीडीओ सहित तकनीकी सहायक जिम्मेदार होगें और कठोर कार्यवाही भी होगी। इसके अलावा यह भी ज्ञात हुआ कि तकनीकी सहायकों द्वारा इस्टीमेट ब्लाक पर रिसीव करा देने के बाद भी लिपिकों व अन्य पटलों पर स्वीकृति हेतु पत्रावलियां लटकाए रक्खी जाती हैं। डीएम ने इस मामले पर निर्देश दिए कि तकनीकी सहायक इस्टीमेट हैण्डओवर का रजिस्टर बनाएं और जिस भी अधिकारी या कर्मचारी को इस्टीमेट दें उससे रिसीविंग तिथि के अनुसार जरूर ले लें जिससे यह पता रहे कि सम्बन्धित फाइल किसकों और कब स्वीकृति हेतु दी गई है। उन्होने कहा कि मनरेगा के कार्यों में प्राथमिकता सेट करें और उसी के अनुसार काम कराएं। मनेरगा के तहत जाब कार्ड धारकों के कार्ड को अगले बीस दिन के भीतर शत-प्रतिशत आधार से लिंक कर रिपोर्ट देने के निर्देश एपीओ मनरेगा को दिए हैं। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बरतने की शिकायत किसी भी जनप्रतिनिधि या आम जनता से प्राप्त हुई अथवा स्वयं उनके द्वारा पकड़ी गई तो निश्चित ही कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा कि उनका एकमात्र ध्येय है जनपद का विकास और पात्रों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। वृद्धावस्था पेंशन के बारे में डीएम ने आदेश दिए कि अभियान चलाकर सभी ग्राम पंचायतों के वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें तथा इसका प्रमाणपत्र शपथपत्र पर देंगें कि उनकी ग्राम पंचायतों में कोई भी ऐसा नहीं जिसे पेंशन योजना का लाभ न मिल रहा हो। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना का कोई लक्ष्य नहीं होता है बस लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उन्होने चेतवानी दी है कि यदि कोई भी वृद्ध उनके पास वृद्धावस्था पेंशन के लिए आया तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि शिव सुभाष चन्द्र, बीडीओ सर्वेश कुमार, एडीओ पंचायत नानकदेव तिवारी, एडीओ आईएसबी कमलेश कुमार गौतम, ब्लाक जेई रमेश कुमार, एपीओ मनरेगा हिमांशु पाठक, एनआरआईपी शिवकुमार मिश्र, सहायक लेखाकार मनरेगा पशुपतिनाथ त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार श्रीवास्तव, सहायक लेखाकार उमा शुकर तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित  रहे।

Related Articles

Back to top button