व्यापार

मनीग्राम का अधिग्रहण करेगी अलीबाबा की वित्तीय इकाई

अलीबाबा जल्द ही अमेरिका की मनी ट्रांसफर कंपनी मनीग्राम का अधिग्रहण करेगी।

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई (एंट फाइनेंशियल) जल्द ही अमेरिका की मनी ट्रांसफर कंपनी मनीग्राम का अधिग्रहण करेगी। हाल ही में उसने खरीद प्रक्रिया को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि इस सौदे के पूरा होने के लिए मनीग्राम के शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी अनिवार्य है।

एंट फाइनेंशियल इस सौदे के तहत अलीबाबा को 88 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। इस सौदे के साथ ही कंपनी अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार करेगी। गौरतलब है कि एंट फाइनेंशियल का भारत में पेटीएम तथा थाइलैंड में एसेंड मनी के साथ गठजोड़ है।

सौदे पर एंट फाइनेंशियल ने क्या कहा:

एंट फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप के सीईओ एरिक जिंग ने एक बयान में कहा कि, “दुनियाभर के यूजर्स को समावेशी वित्तीरय सेवा उपलब्धा कराने के हमारे मिशन में मनीग्राम का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”

क्या करती है एंट फाइनेंशियल:

एंट फाइनेंशियल के पास अलीपे का स्वायमित्वर है, जो कि चीन का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेंटफॉर्म है। इसके अलावा इसके पास Yu’ebao का भी नियंत्रण है, जो देश के सबसे बड़े मनी मार्केट फंड का प्रबंधन करती है। मनीग्राम के मनी ट्रांसफर नेटवर्क में 2.4 अरब बैंक व मोबाइल खाते हैं, जो कि अब एंट फाइनेंशियल के यूजर्स से जुड़ जाएंगे। मनीग्राम का मुख्यालय डलास में ही बना रहेगा और उसका मौजूदा ब्रांड भी बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button