मन्नार टेम्पल में दिखते हैं 30 हजार नाग, हर मनोकामना होती है पूरी
नई दिल्ली : हिन्दू धर्म में भगवान शिव से जुड़े होने की वजह से नागों का विशेष स्थान है और उन्हें काफी पूजनीय माना जाता है। भगवान शिव के हर मंदिर में नाग देवता की छवि या प्रतिमा जरूर मिलती है, लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां केवल 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 30 हजार नाम मिलते हैं। यह मंदिर भारत के 7 आश्चर्यों में भी शामिल है। आइए इस मंदिर से जुड़ी रोचकता जानते हैं। 30 हजार नागों वाला यह मंदिर केरल राज्य के मन्नारशाला में स्थित है, जिसे मन्नार टेम्पल के नाम से जाना जाता है। मन्नारशाला, केरल के अलेप्पी जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम ने क्षत्रियों के वध के पाप से मुक्ति पाने के लिए इस क्षेत्र का निर्माण किया था। परशुरामजी के तप से प्रसन्न होकर नागराज ने उन्हें वरदान दिया कि वह यहां युगों-युगों तक उपस्थित रहेंगे और भक्तों का उद्धार करेंगे। मन्नारशाला मंदिर को श्रीनागराज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।