अजब-गजब
मरीज की जान चली गई डॉक्टर फिर भी खेलते रहे ‘ऑपरेशन-ऑपरेशन’

कानपुर के सर्वोदय नगर में एक निजी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद भी ऑपरेशन के नाम पर परिजनों से लाखों रुपये की वसूली कर ली गई।

बुधवार सुबह कंपनी के 12 कर्मचारी काम के लिए पिकअप से साइट पर जा रहे थे। बिल्हौर में जीटी रोड पर एक्सीडेंट में रोहित घायल हो गया। कंपनी के मैनेजर हर्षित ने उसे सर्वोदय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मैनेजर का आरोप है कि डॉक्टरों ने गुरुवार को ऑपरेशन के नाम पर उनसे दो बार में 3.30 लाख रुपये जमा कराए। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे कंपनी के कर्मचारी जब उसे देखने आईसीयू पहुंचे तो डॉक्टरों ने मौत की जानकारी दी।