राष्ट्रीय

मरीजों के साथ बेहतर संबंध बनाने की जरूरत : हर्षवर्धन

harsvardhanनई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को यहां कहा कि चिकित्सकों को मरीजों के साथ बेहतर संबंध बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा करते हुए उन्होंने कहा ‘‘आपातकालीन (कक्ष) के रिसेप्शन पर दो रेजीडेंट चिकित्सकों को तैनात करना कैसा रहेगा? मुझे लगता है कि इलाज के लिए आने वाले लोगों को चिकित्सकों की जांच का ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए।’’ एक अधिकारिक बयान के मुताबिक इस दौरान कई मरीजों व उनके रिश्तेदारों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई। हर्षवर्धन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार चिकित्सा सेवा में सुधार चाहती है। उन्होंने कहा ‘‘चिकित्सकों को चिकित्सक-मरीज संबंध को मजबूती देने की जिम्मेदारी का भार उठाना चाहिए। एम्स उपचार के अपने उच्च मानक को बरकरार रखेगा।’ एम्स के विभागाध्यक्षों व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हर्षवर्धन ने कहा ‘‘चिकित्सक-मरीज के बीच अच्छे और बुरे व्यवहार में सिर्फ एक केश जितना अंतर है। युवा चिकित्सकों और कर्मचारियों को यह समझना होगा कि मरीज अच्छी छवि के संदेशवाहक हैं।’’

Related Articles

Back to top button