मनोरंजन

‘मर्सल’ पर बैन की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार- ‘यह फिल्म है, असल जिंदगी नहीं’

सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मर्सल’ से जुड़े विवाद पर मद्रास हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने इसके साथ ही उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है, “यह सिर्फ फिल्म है और असल जिंदगी नहीं है, अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए है।” 

'मर्सल' पर बैन की याचिका खारिज पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार- 'यह फिल्म है, असल जिंदगी नहीं'बता दें कि चेन्नई के एडवोकेट ने फिल्म पर बैन की मांग की थी, उसने दावा किया था कि ‘फिल्म भारत की खराब छवि’ पेश करती है। यह बात फिल्म के हेल्थकेयर और GST पर फिल्म के सीन को लेकर कही गई थी। 

 
 

Related Articles

Back to top button